सरकारी क्षेत्र की बीमा कम्पनियो की समन्वयक संस्था जिप्सा के उच्च पदों पर काबिज अधिकारिओ पर धांधली का आरोप लगाया गया है | भारतीय बीमा महासंघ के अखिल भारतीय महासचिव श्री अरविन्द नारायण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वयान दिया है की बीते कई वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्केल ५ से स्केल ६ के पदोन्नति में जिप्सा के आला अधिकारी नियमो की खुलकर धज्जिया उड़ाते हुए मनमानी तरीके से अपने लोगो की प्रोन्नति करवाई है | श्री नारायण जी के मुताबिक, महासंघ ने धांधली की उचित एजेंसी से जाँच की मांग की है|