केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बीमा क्षेत्र से जुड़े कर्मियों के कल्याण और पेंशन आदि की सुविधाओं को लेकर हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। शनिवार को वे यहां राजेंद्र भवन में आयोजित भारतीय बीमा महासंघ यानी बीबीएमएस के पहले अखिल भारतीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीमा क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों, अधिकारियों एवं एजेंटों के लिए बनी कई यूनियनों ने उन्हें लगातार निराश किया है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के साथ उन्हें सहायता एवं सुरक्षा प्रदान करने का काम कर रही है एवं भविष्य में उन्हें बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयत्नशील रहेगी।

खास बात यह है कि श्री चौबे इस संगठन के संरक्षक भी हैं। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पर चलने वाला यह संगठन सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनियों में कार्यरत या अवकाश प्राप्त कर्मचारियों का पिछले साल से ही एक सशक्त ट्रेड यूनियन बनकर उभरा है जो इंप्लाई और इंप्लायर के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम कर रहा है। उनके कल्याण और पेंशन आदि के मामलों को सरकार से मिलकर सुलझाता है। इनमें एलआईसी, जीआईसी, युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, जनरल इंडिया इंश्योरेंस जैसी कई संस्थाओं के अधिकारी और कर्मचारी जुड़े हुए हैं। सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के कई प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस मौके पर मशहूर राजनीतिज्ञ स्व. अरूण जेटली को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। श्री चौबे ने कहा कि बीमा कर्मचारियों के लिए उनके उल्लेखनीय कार्य को भुलाया नहीं जा सकता। देश के कोने-कोने से सरकारी बीमा क्षेत्र के कर्मचारी जो रिटायर हो गए थे वह पेंशन पाकर आज बहुत सुकून महसूस कर रहे हैं। बीबीएमएस के महासचिव अरविंद नारायण और अध्यक्ष रघुवंश मणि ने संगठन की प्रगति और बीमा क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं एजेंटों के संबंध में कई मांगों पर चर्चा की, तो ओरियंटल इंश्यारेंस कंपनी के जीएम अजित कुमार और न्यू इंडिया इंश्योरेंस के डीजीएम डा. एके जैन ने अपना पक्ष रखा। अन्य वक्ताओं में श्रीमती सरिता, श्यामल हलधर, पीके वर्मा, देवाशीष मैती, शैलेश सिंह ठाकुर, अनिल सिन्हा, गणेश कक्कड़, नीलाभ चतुर्वेदी और बीएम प्रसाद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Source: https://www.dillincrbazaar.com

Newspaper Coverages

Leave a Reply

Your email address will not be published.